Bihar Police 2025 Homeguard Notification अगर आप बिहार के अंदर एक सरकारी नौकरी देख रहे है तो आपके लिए बिहार सरकार एक सुनहरा मौका लेके आई है। अगर आप पुलिस सेवा में जाने के इच्छुक है तो आप भी बिहार पुलिस होमगार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। आइए जानते है इस पद के लिए आवेदन करने की योग्यताओं के बारे में। बिहार पुलिस होमगार्ड की आयु सीमा यदि आपकी उम्र 20 साल से लेकर 40 साल तक है तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। आयु में छूट जातिगत आधार पर मिलेंगी। बिहार पुलिस होमगार्ड आवेदन की तिथि अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो आवेदन 27 मार्च 2025 से 16 अप्रैल 2025 तक कर सकते है। आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप official notification पढ़ सकते है। Bihar Police Homeguard शैक्छिक योग्यता अगर अपने 10th या 12th किया है तो आप इस भर्ती परीक्षा में आवेदन कर सकते है। इसके लिए कोई न्यूनतम अंक अनिवार्य नहीं है। कोई भी व्यक्ति जो निम्न योग्यताओं को पूरा करता है वह आवेदन कर सकता है। Bihar Police Homeguard आवेदन शुल्क यही आप general या obc category में आते है तो आपको आवेदन करने के लिए 450/ आवेदन शुल...
Bihar Civil Court Mains Exam Date And Most Expected Cut Off
बिहार सिविल कोर्ट Mains Exam Date 2024: बिहार सिविल कोर्ट 2024 के प्राथमिक चरण की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। अब लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि इसकी मुख्य परीक्षा कब होगी तथा प्राथमिक परीक्षा का कट ऑफ स्कोर क्या होगा। अगर आप भी इस बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस Article को पूरा पढ़े।
Bihar Civil Court Pre Exam Cut Off
Bihar Civil Court Pre Exam Cut Off के बारे आकलन लगाने से पहले हमें कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा तभी हम सही से बता पाएंगे कि cut off कितना जाएगा। आपको पता होगा कि आयोग ने कई छात्रों के application को reject कर दिया था। इसके साथ कई center पर तो उपस्थित छात्रों की संख्या 50% से भी कम थी। अगर बात exam के level की करे तो shift 2 shift 1 के मुकाबले तोड़ा कठिन था लेकिन paper का level easy to moderate ही था। अब बात अगर कट ऑफ की करे तो Bihar Civil Court Pre Exam का Cut Off General के लिए 60-65 के बीच ही रहेगा।
Bihar Civil Court Pre Exam Result
Bihar civil court pre exam result kab tak aayega? जैसा कि हमें कुछ सूत्रों से पता चला है कि आयोग civil court clerk की चयन पक्रिया को March 2024 तक खत्म करना चाहता है क्योंकि आने वाले समय में Bihar में election भी है। इस हिसाब से pre exam का रिजल्ट February 2024 तक आने की उम्मीद लगाई जा रही है।
Bihar Civil Court Mains Exam Date
Bihar civil court mains exam होने की उम्मीद फरवरी 2024 के अंत या March 2024 के पहले सप्ताह में होने की संभावना है।
आप सभी छात्र जो इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है आप सभी की सफलता की हम आशा करते है। आप सभी इधर उधर की बातों पे ध्यान न देते हुए अपनी तैयारी में लगे रहे सफलता आपको जरूर मिलेगी।
Comments
Post a Comment